देवघर की नई एस.पी. बने अम्बर लकड़ा, हटाये गए अजय पीटर

देवघर-चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने देवघर के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने आयोग को अवगत कराया। इसके बाद सरकार ने तीन आइपीएस अधिकारियों का पैनल आयोग के ध्यानार्थ भेजा, जिसमें अंबर लकड़ा, सरोजनी लकड़ा व मनीष टोप्पो का नाम शामिल था। आयोग ने अंबर लकड़ा के नाम पर मुहर लगाई, जिसके बाद अंबर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बना दिया गया है।2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अंबर लकड़ा जैप-3 धनबाद के कमांडेंट थे। वे पूर्व में दुमका के एसपी रह चुके हैं।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय भी अजित पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने एसपी देवघर के पद से हटा दिया था। हालांकि, चुनाव के समाप्त होते ही उन्हें फिर से एसपी देवघर बना दिया गया था।उनके विरुद्ध आयोग को शिकायत मिली थी कि तीन मामलों के फरार आरोपित शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाना पहुंचकर सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसपर सवाल उठा था कि फरार आरोपित थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराता है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती है।आयोग ने पांच दिन पहले ही राज्य सरकार को आदेश दिया था कि एसपी देवघर अजित पीटर डुंगडुंग को हटाएं। आयोग के आदेश के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एक दिन पहले ही आयोग ने कड़ी टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार से पूछा था कि पूर्व में दिए गए आदेश का कितना अनुपालन हुआ। इसके बाद सरकार ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज दो स्थानों पर प्रधानमंत्री का जनसभा
Next post झारखण्ड में पूण बहूमत से बनाएंगें सरकार: संतोष गुप्ता