अडानी मुद्दे पर सबको सांप सूंघ गया, बहस में कांग्रेस का नाम लेना भी पसंद नहीं
नई दिल्ली: देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे आरोपों पर भारत में सियासी हंगामा मचा हुआ है. आज भी इस मामले पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्षी दलों के नेता संसद में अडानी मामले की जांच की मांग करते नजर आ रहे हैं और कांग्रेस अडानी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि अडानी पर इतने गंभीर आरोपों के बीच आखिर मोदी सरकार और जांच एजेंसियों को सांप क्यों सूंघ गया है? उन्होंने कहा कि अगर अडानी पर आरोप किसी और पर लगे होते तो ईडी, सीबीआई, सेबी जैसी संस्थाएं और एजेंसियां इन सनसनीखेज खुलासों की जांच करतीं, लेकिन अडानी की वजह से सबकी बांछें खिल गईं? उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा तो दूर, वे उनका नाम तक नहीं ले रहे हैं. हर तरफ से फंसे अडानी सिर्फ भारत में ही ‘सेफ’ (सुरक्षित) हैं, क्योंकि यहां नरेंद्र मोदी की वजह से उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. जांच एजेंसियां मूक दर्शक बनी हुई हैं, अन्यथा इन आरोपों के आधार पर अब तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था. कांग्रेस प्रवक्ता ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस करोड़ों रुपये का हेराफेरी करने वाले और रिश्वत देने वाले अडानी की गिरफ्तारी चाहती है. सदन में अडानी पर लगे आरोपों पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. हमारी जांच एजेंसियों और सेबी जैसी संस्थाओं को इन आरोपों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। सत्तारूढ़ भाजपा, सरकार के मंत्रियों और सांसदों को अडानी का बेशर्मी से बचाव करना बंद करना चाहिए। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमेरिका में वारंट जारी होने के बाद से दुनिया भर में अडानी के कारनामे सामने आ रहे हैं और कार्रवाई हो रही है, लेकिन भारत में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इस संबंध में कुछ उदाहरण भी दिये हैं.