झारखंड में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.

रांची: राजधानी रांची समेत राज्यभर में प्रथम चरण में 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार सोमवार को शाम पांच बजे थम जायेगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को देखते हुए भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और राजद समेत अन्य पार्टियों के नेताओं की सोमवार के दिन कॉरपोरेट बॉम्बिंग होगी. यानी कि हर तरफ राष्ट्रीय से लेकर राज्यस्तरीय नेताओं का महाजुटान होगा. झारखंड में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री शाह सरायकेला, सिमडेगा और तमाड़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ दिन के 10.30 बजे से गढ़वा जिले के नगरउटारी स्थित गोसाईबाग मैदान, दिन के 11.30 बजे पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित सबडिवीजन ग्राउंड, दिन के 12.30 बजे पलामू जिले के पांकी स्थित सिंचाई विभाग मैदान और दोपहर 1.30 बजे डालटनगंज के हाउसिंग कॉलोनी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.इनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी दो-दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री यादव गढ़वा व सिमरिया और श्री मांझी मंझगांव व सरायकेला में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती 11 नवंबर को बहरागोड़ा व घाटशिला में जनसभा और पोटका में रोड शो करेंगे. श्री चक्रवर्ती दिन के 12 बजे बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित मिडिल स्कूल मैदान व 1.30 बजे घाटशिला विधानसभा के सर्कस ग्राउंड दाहीगोड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. श्री चक्रवर्ती पोटका विधानसभा में दोपहर 3.30 बजे से रोड शो करेंगे. इनके अलावा भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान व भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रामगढ़ विधानसभा के 406 बूथ पर तैयार रहेंगे कांग्रेस के 500 नेता
Next post धनबाद के तमान समस्याओं का निकारण करना हमारी जिम्मदारी होगी-अजय कुमार