बाग्लादेशी घुसपेठ से एक होकर लडने की जरूरत है: मोहन यादव

दुमका, झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सभी को एक होकर लड़ना चाहिए। यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।यादव सरैयाहाट के चंपागढ़ मैदान में पोड़याहाट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लगाकर वहां खून की नदियां बहाई। करीब 40 हजार लोग मारे गये, जिसमें कश्मीरी पंडित, भारतीय सैनिक और आम हिन्दू हैं लेकिन भाजपा ने देश से उस कलंक को मिटाया। जहां लोग मंदिर में पूजा नहीं कर सकते थे वहां आज भाजपा की वजह से लोग मंदिरों में जाकर पूजा कर रहे हैं। दिवाली और दुर्गा पूजा मना रहे हैं।यादव ने कहा कि कोंग्रेस नहीं चाहती थी कि कभी इस देश में भगवान राम का मंदिर बने। कांग्रेस ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र भी दिया था कि मंदिर नहीं बने। अब भगवान कृष्ण का मंदिर भी जल्द बनेगा, चाहे कांग्रेस की चंडाल चैकड़ी कितना भी व्यवधान डालें। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि जमानत पर बाहर आया मुख्यमंत्री घूम-घूमकर बेशर्मों की तरह वोट मांग रहा। अब आपकी बारी है। चुनाव के दिन भाजपा को वोट कर उनकी जमानत जब्त करवाते हुए उन्हें फिर से वहीं भिजवा दें जहां से होकर वे अभी आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जन सैलाब में सुदेश ने कहा जनता हमो साथ है
Next post रामगढ़ विधानसभा के 406 बूथ पर तैयार रहेंगे कांग्रेस के 500 नेता