पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा- वृंदा करात

दुमका: २० नवम्बर को झारखण्ड मैं दुसरे चरण का मतदान होना है चुनाव प्रचार के लिए दुमका पहुंची ने माकपा पोलित ब्यूरो वृंदा करात ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा की नजर झारखंड के खनिज संपदा पर है, अपने पूंजीपति मित्रों के हित में पार्टी झारखंड को लूटना चाहती है.
पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा- वृंदा करात
वृंदा करात ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यहां की खनिज संपदा को बेचना चाहती है. आज तक सभी सरकारों ने सिर्फ गरीबों को ठगने का काम किया है. जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए पेसा कानून बनाया गया, मगर झारखंड में 16 वर्षों तक राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कानून का उल्लंघन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राहुल गाँधी हिन्दुओं को दो भाग मैं बाटना चाहते हैं – हिमंता बिस्व सरमा
Next post हमारी सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा-अमित शाह