युवक ने पेड़ में मारी टक्कर, मौत

चतरा, बाइक पर सवार युवक ने इटखोरी मुख्य मार्ग में उंटा मोड़ के आगे निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। बाइक पर सवार युवक ने पेड़ में टक्कर मार दी थी।
युवक की पहचान धनबाद के पुटकी निवासी गोविंद भुईंया के रूप में हुई है। वह बाइक से धनबाद से राजपुर थाना क्षेत्र के सिंधु गांव स्थित ससुराल जा रहा था। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अविश खान को केकेआर ने और साई किशोर को आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदा
Next post हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है : राहुल गांधी