बिहार में एक और रेलवे कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई
पटना-कटिहार, बिहार के कटिहार स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटिहार निवासी विपन सिंह के रूप में की गई है. हादसे के वक्त वह ड्यूटी पर थे. कटिहार के प्लेटफार्म संख्या तीन पर जोगबनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से विपन सिंह की मौत हो गयी. ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि ये मौत महज एक हादसा है या आत्महत्या. रेलवे पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक रेलवे कर्मचारी विपन सिंह के हाथ में वॉकी-टॉकी था, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा सके. वह एसएसई के पद पर तैनात थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. रेलवे के उच्चाधिकारी घटना के सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए हैं. इस घटना के बाद लोगों के बीच कई तरह की बातें हो रही हैं. कोई कह रहा है कि ये महज एक हादसा है तो कोई इस हादसे को आत्महत्या की थ्योरी से भी देख रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिहार के बेगुसराय जिले के ब्रूनी रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हुआ था शंटिंग के दौरान ट्रेन के कोच और इंजन के बीच दबकर कर्मचारी की मौत हो गई। इस हादसे की देशभर में कड़ी निंदा हुई थी. दरअसल, ब्रूनी स्टेशन पर एक शंटमैन लखनऊ-ब्रूनी एक्सप्रेस (15204) ट्रेन की शंटिंग कर रहा था. रेल कोच को खोलते समय इंजन के अचानक पीछे की ओर खिसकने के कारण शंटमैन इंजन और कोच के बीच में दब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान दिल सिंह सराय निवासी 35 वर्षीय अमर कुमार रावत के रूप में की गई. इस हादसे के बाद लापरवाही के आरोप में कई रेलवे कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई.